सामाजिक समरसता का पर्व है मकर संक्रान्ति
Gangapar News - फूलपुर। मकर संक्रांति का पर्व आध्यात्मिक और धार्मिक रूप से तो महत्वपूर्ण है ही साथ
मकर संक्रांति का पर्व आध्यात्मिक और धार्मिक रूप से तो महत्वपूर्ण है ही साथ ही इसका सामाजिक महत्व भी है।यह समाज में समरसता का संदेश देने वाला पर्व है। हमें इससे सीख लेते हुए सामर्थ्य अनुसार समाज के अल्प आयु के पारिवारिक जनों को सहयोग कर बराबरी पर लाने का कार्य होना चाहिये।उक्त बातें नगर पंचायत फूलपुर के पूर्वी फाटक के पास आरएसएस की हनुमान शाखा पर बुधवार देर शाम आयोजित मकर संक्रांति पर्व को संबोधित करते हुए प्रयाग विभाग के सह कार्यवाह बेचन सिंह ने कहीं। उन्होने कहा कि संघ के उद्देश्यों में से समरसता भी एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है। पर्व पर स्वयंसेवकों के मध्य खिचड़ी का वितरण किया गया। मौके पर सह जिला कुटुम्ब प्रमुख शोभनाथ चौरसिया, सह जिला प्रचार प्रमुख जिज्ञनेश सिंह, नगर कार्यवाह उमा चरण, बौद्धिक प्रमुख गौरी शंकर चौरसिया, कृष्ण चंद्र, शिवम पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।