Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारMajor Traffic Disruption in Jasra Due to Poor Road Repairs After Water Pipe Fix

सड़क के गड्ढे में धंसा हाइवा, दिन भर राहगीरों को हुई दिक्कत

घूरपुर,हिन्दुस्तान संवाद। जसरा से तरहार इलाके के सैकड़ों गांव को जोड़ने वाले जसरा चिल्ला गौहानी

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 21 Sep 2024 04:21 PM
share Share

जसरा से तरहार इलाके के सैकड़ों गांव को जोड़ने वाले जसरा चिल्ला गौहानी मार्ग स्थित तातारगंज गांव स्थित जल निगम के सामने महीनों से सड़क पर टूटे जल निगम के पाइप को शुक्रवार की शाम मरम्मत किया गया। लेकिन सड़क को खोदने के बाद उसकी ठीक से पटाई नही की गई। जिससे शुक्रवार शाम से ही वाहनों को निकलने में भारी दिक्कत शुरू हुई। शुक्रवार की देर रात तक लालापुर की ओर से खनन सामग्री लादकर निकलने वाले वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। जिन्हे वापस चिल्ला गांव से घूरपुर प्रतापपुर  मार्ग से निकलना पड़ा। शनिवार की सुबह एक हाइवा गिट्टी लादकर निकला और सड़क के गड्ढे में फंस गया।  जिसके चलते बाइक और कार सवार यात्रियों को भी पूरे दिन घूमकर अन्य रास्ते से अपने गंतव्य को जाते देखा गया । जल निगम की इस लापरवाही पूर्ण रवैए से क्षेत्र के लोगो मे खासी नाराजगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें