मिनट दर मिनट चलती रहीं शटल बसें
Gangapar News - फूलपुर। महाकुम्भ की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान से हो गई। तीर्थयात्रियों की आवाजाही दिनभर बनी
महाकुम्भ की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान से हो गई। तीर्थयात्रियों की आवाजाही दिनभर बनी रही। विशेष यह रहा कि रोडवेज द्वारा संचालित बसों में शटल सेवा की बसें दिन भर मिनट दर मिनट चलती रहीं। महाकुम्भ का आगाज सोमवार को पौष पूर्णिमा स्नान से हो गया है। महाकुंभ में सहभाग करने के लिए दिनभर श्रद्धालुओं और यात्रियों की आवाजाही लगी रही। चूंकि फूलपुर से होकर पूर्वांचल के जनपदों के यात्रियों को फूलपुर से होकर ही जाना था इसलिए दिनभर लगातार बसें चलती रही। इधर तीन दिन के लिये फूलपुर से शटल बसों की निःशुल्क सेवा का संचालन शुरू हुआ हैं। तो सुबह से ही शटल बसों का तांता लग गया। मिनट मदर मिनट बसों का फेरा लगता रहा। कुछ बसें तो भरी रही काफी दर्जन भर यात्रियों को ही ढोती रहीं। वापसी में जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर डिपो की बसों में काफी यात्री दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।