Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsMahakumbh Attracts Visitors to Phulpur with Stunning Decorations

तिरंगा रोशनी ने बनाया आरओबी को आकर्षक

Gangapar News - महाकुम्भ की भव्यता फूलपुर में लोगों को आकर्षित कर रही है। नगर को सजाने का कार्य तेजी से जारी है। पौष पूर्णिमा से महाकुम्भ शुरू होगा, और नगर के मार्गों का चौड़ीकरण, सुंदरीकरण, और सुंदर चित्रांकन हो रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 28 Dec 2024 03:56 PM
share Share
Follow Us on

फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। महाकुम्भ की भव्यता फूलपुर में भी लोगों को आकर्षित कर रही है। कस्बा सजाया जा रहा है। रंग रोगन और रंगीन रोशनी का कार्य तेजी से जारी है जिससे वजह से नगर सभी को मोहित करने लगा है।

पौष पूर्णिमा 13 जनवरी से महाकुम्भ शुरू हो रहा है। शहर के मार्गों का चौड़ीकरण, सुंदरीकरण, पुल, आरओबी और सुंदर चित्रांकन का कार्य हो रहा है। इसकी वजह से महानगर की सुंदरता बढ़ गई है। प्रयागराज महाकुम्भ की भव्यता और सुंदरता का असर जनपद के सीमांत नगर पंचायत फूलपुर भी पर पड़ रहा है। नगर में जहां कई स्थानों पर सुंदर चित्रांकन कराए जा रहे हैं वहीं प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग स्थित आरओबी के लाइट पोल पर लगाई गई तिरंगा झालरें आरओबी को अति सुंदर बना रहा है। रात में जब दोनों तरफ यह लाइटें जलती हैं तो राहगीरों का मन मोह लेती है। इसके साथ ही इन दिनों कस्बे में सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें