Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsMagh Mela Police Prepared for Heavy Traffic during Maghi Purnima in Prayagraj

मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर मेजारोड और सिरसा में पुलिस रही अलर्ट

Gangapar News - मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर मेजारोड व सिरसा में पुलिस रही एलर्टमेजा। माघी पूर्णिमा को देखते हुए सड़क पर कहीं जाम की स्थिति न हो इसे देखते हुए मेजा पुल

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 11 Feb 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर मेजारोड और सिरसा में पुलिस रही अलर्ट

माघी पूर्णिमा को देखते हुए सड़क पर कहीं जाम की स्थिति न हो इसे देखते हुए मेजा पुलिस एलर्ट दिखी। मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग के बीच मेजारोड बाजार के गोल चौराहे व पटेल चौराहे पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है, इसे देखते हुए एसी पी रवि गुप्ता व कोतवाल मेजा राजेश उपाध्याय ने चौकी प्रभारी मेजारोड अंकुश कुमार, उप निरीक्षक लल्लन सिंह सहित मेजा थाने की पुलिस लगा रखी है। रोज की तरह मंगलवार को सुबह से गैर जनपदों व गैर प्रांतों के श्रद्धालु चार पहिया वाहन से महाकुम्भ के लिए जाते रहे, वाहनों की संख्या अधिक होने से उरूवा, मेजारोड, समहन सहित विभिन्न स्थानों पर पुलिस की तैनाती रही। उधर महाकुम्भ स्नान के बाद गैर प्रान्तों के श्रद्धालु सिरसा गंगाघाट स्थित पांटुन पुल से अयोध्या धाम के लिए जाते रहे। उधर चौकी प्रभारी मेजारोड व सिरसा अनिल पांडेय ने बताया कि बुधवार के दिन माघी पूर्णिमा होने की वजह से भीड़ का दबाव अधिक रहेगा। सिरसा गंगाघाट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ होगी, इसके लिए वह तैयारी कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें