केवाईसी के लिए लगी कतार, कई हुए मायूस
करछना में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पर खाताधारकों को केवाईसी कराने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। ग्राहकों का कहना है कि सर्वर डाउन और नियमों में बदलाव के कारण उन्हें बार-बार परेशानी का सामना...
करछना, हिन्दुस्तान संवाद। इन दिनों खाताधारकों को खाता अपडेट कराने के लिए केवाईसी करवाने के लिए बैंक में घंटों लाइन लगाना पड़ रहा है। बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक शाखा करछना में कई ग्राहक केवाईसी करवाने के लिए पहुंचे, जहां दिनभर उन्हे लाइन में लगने के बाद कई बैरंग हो गए। दूर दराज से आए बुजुर्ग, महिलाओं को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राहकों का कहना था कि केवाईसी के लिए एक काउंटर बनाया गया है जिसपर भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को घंटों लाइन में लगने के बाद कभी सर्वर डाउन तो कभी नियम बदलने का बहना बता दिया जाता है। इसके चलते ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार रामपुर के कमला देवी ने पति के मृत्यु के पश्चात पेशन का कागजात एक वर्ष पहले जमा किया था लेकिन आज तक बैंक पति के पैसे के लिए भटकना पड़ रहा है। बैंक में अव्यवस्था को लेकर कई ग्राहकों में नाराजगी दिखी। इस बावत शाखा प्रबंधक श्लाखा सिंह से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।