भारतगंज कस्बे के सर्राफा बाजार पर बेअसर है लॉकडाउन, जांच की मांग
लॉकडाउन व कोरोना संक्रमण के दौरान भारतगंज कस्बे के सराफा व्यवसायी अपनी दुकानें खोल रहे हैं। इस पर पुलिस भी अनदेखी करती...
मांडा। हिन्दुस्तान संवाद
लॉकडाउन व कोरोना संक्रमण के दौरान भारतगंज कस्बे के सराफा व्यवसायी अपनी दुकानें खोल रहे हैं। इस पर पुलिस भी अनदेखी करती है।
भारतगंज कस्बे के सराफा मंडी पर लॉकडाउन या कोरोना संक्रमण का बिल्कुल ही असर नहीं है। दुकानें खोलकर सर्राफा व्यवसायी लग्न, बारात का समय होने के कारण प्रतिदिन लंबा व्यवसाय कर रहे हैं। कस्बे के अन्य मोहल्लों में तेजी दिखाने वाली पुलिस जब सराफा बाजार में पहुंचती है, तो मूकदर्शक बनकर चुपचाप निकल जाती है। पुलिस के इस दोहरे कार्यप्रणाली को लेकर कस्बे के अन्य छोटे व्यवसायियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सराफा व्यवसायियों का कहना है कि लग्न, बारात का समय है, यदि ऐसे समय में हम दुकानें बंद कर देंगे, तो हमारा भारी नुकसान होगा। भारतगंज कस्बे का गोला बाजार, बसअड्डा, शुक्रवारी बाजार, मंगलवारी बाजार आदि बाजारों में सराफा दुकानदारों को छोड़कर प्रायः हर तरह की दुकानें लॉकडाउन के चलते बंद चल रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।