Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsLocal Demand to Revive Saidabad Railway Station Amidst Growing Issues

सैदाबाद: स्टेशन तो है लेकिन प्लेटफॉर्म नहीं

Gangapar News - सैदाबाद हाल्ट को स्टेशन बनाने की स्थानीय लोगो ने की मांग। सैदाबाद। पहले सैदाबाद रेलवे

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 22 Sep 2024 05:07 PM
share Share
Follow Us on

पहले सैदाबाद रेलवे स्टेशन स्थानीय लोगों के ट्रेन पकड़ने का एक मात्र स्थान था। पहले यहां काफी ट्रेन रुकती थीं जिससे स्टेशन पर चहल पहल होती थी। लेकिन बाद में इसे हाल्ट बना दिया गया जिससे यहां ट्रेनों का ठहराव कम हो गया। मुश्किल बढ़ने पर स्थानीय लोगों द्वारा इसे दोबारा स्टेशन बनाने की मांग की गई है। स्टेशन नहीं रहने के कारण एक्स्प्रेस गाड़ियों का ठहराव नहीं हो पाता है। इससे स्थानीय लोग काफी दुखी हैं। लोगों ने केंद्रीय रेल मंत्री से मामला संज्ञान में लेते हुऐ स्टेशन बनाए जाने की मांग की गई है। बीते तीन साल पहले सैदाबाद स्टेशन पर जगह जगह निर्माण कार्य चल रहा था। स्टैशन पार करने के लिए ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा था। नीव भी डाली गई थीं लेकिन अचानक निर्माण कार्य बंद कर दिया गया। बाद में हाल्ट बनने की जानकारी होने पर लोगो को काफ़ी निराशा हुई। हाल्ट बनने के कारण स्थानीय वेंडरो की रोजी रोटी पर भी प्रभाव पड़ा। गाड़ियों का ठहराव कम होने से स्थानीय व बाहरी यात्रियों को भी काफ़ी मुश्किल हो रही है। स्थानीय लोगो द्वारा सैदाबाद को स्टेशन बनाए जाने की मांग की हैं।

सैदाबाद रेलवे स्टेशन पर चारो तरफ़ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। रेलवे स्टेशन के पर स्थानीय लोग पालतू पशुओं को चराते है। स्टेशन पर फैली गंदगी के चलते यात्रियों को भारी मुश्किल होती है।

दिव्यांग और बुजुर्गों को होती है दिक्कत

प्लेटफॉर्म न होने से यात्री जान जोखिम में डालकर ट्रेन से उतरते है। दिब्यांगों के लिए सुविधा न होने से वह ट्रेन पर नहीं चढ़ पाते हैं। ट्रेन से उतरते समय महिलाओं, बुजुर्गो व बच्चों को काफी मुश्किल होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें