जसरा में 26 लाख रुपए का किया ऋण वितरण
जसरा के विकास खंड कार्यालय के सभागार में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा जसरा की ओर से किसान पखवारा मनाया गया। जिसमें दो दर्जन से अधिक किसानों को 26 लाख रुपए का ऋण वितरित किया...
जसरा के विकास खंड कार्यालय के सभागार में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा जसरा की ओर से किसान पखवारा मनाया गया। जिसमें दो दर्जन से अधिक किसानों को 26 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया।
बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा जसरा की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित खंड विकास अधिकारी जसरा देवेंद्र कुमार ओझा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के जितेंद्र कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर जसरा शाखा के प्रबंधक शिवम शर्मा ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से एक से 15 अक्टूबर तक किसान पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें बैंक की ओर से किसानों को केसीसी ऋण का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज के ही दिन तीन जगह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें जसरा के अतिरिक्त कमला नगर और मंझनपुर में 1006 किसानों को ग्यारह करोड़ रूपये का ऋण बांटा गया। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता किसानों को केसीसी ऋण देकर खुशहाल बनाना है। वहीं जसरा बैंक की शाखा से 25 किसानों को छब्बीस लाख रूपये का ऋण वितरित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।