Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारLeprosy Identification Campaign in Karchana to Continue Until September 15

अभियान के तहत चिह्नित किए जा रहे कुष्ठ रोगी

करछना, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी करछना की ओर से 15 सितंबर तक कुष्ठ रोगियों को चिन्हित करने के लिए पखवारा अभियान चल रहा है। इस अभियान में 284 टीमें शामिल हैं, जिसमें 55 सुपरवाइजर भी निगरानी के लिए हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 3 Sep 2024 08:45 PM
share Share

करछना, हिन्दुस्तान संवाद। आगामी 15 सितंबर तक कुष्ठ रोगियों को चिंहि्त करने के लिए सीएचसी करछना की ओर से बीते दो दिनों से पखवारा अभियान चलाया जा रहा है।

अधीक्षक डॉ.केबी सिंह ने बताया कि इस संयुक्त अभियान को पखवारेभर चलाया जा रहा जो आगामी 15 सितंबर को पूरा होगा। अभियान के तहत कुष्ठ रोगियों को चिह्नित करने के लिए आशा बहू सहित कुल 284 टीमें बनाई गई है जिनमें 55 सुपरवाइजर भी निगरानी के लिए लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें