Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारLegal Action Against Land Encroachment and Caste-Based Violence in Bahariya

उच्च अधिकारियों के आदेश पर मुकदमा दर्ज

सिकंदरा। जबरन दूसरे की जमीन पर पिलर बनाने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने,

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 23 Nov 2024 06:22 PM
share Share

जबरन दूसरे की जमीन पर पिलर बनाने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने, मारने पीटने को लेकर गेस्ट हाउस संचालक सहित कई लोगों के ऊपर उच्च अधिकारियों के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार बहरिया थाना क्षेत्र की आरती देवी पत्नी राम अवध निवासिनी सिलोखरा ने आरोप लगाते हुए तहरीर दिया था कि तीन नवंबर को मेरे पति राम अवध समय करीब पांच बजे सब्जी लेने जा रहे थे। उसी समय देखा कि हमारी जमीन पर गांव के ही दबंग किस्म के व्यक्ति नें लाठी डंडा एवं हथियार के बल पर ईंट का पिलर व दीवार बन रहे थे। जिस पर रोका गया तो और मोबाइल में वीडियो बनाने लगे तो उक्त लोगों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दी और मोबाइल को छीनकर तोड़ दिया। घटना की सूचना प्रार्थिनी ने बहरिया थाने में दी। लेकिन न तो प्रार्थिनी की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया, न ही उसका मेडिकल करवाया गया। प्रार्थिनी मेडिकल रिपोर्ट व प्रार्थना पत्र लेकर उच्च अधिकारियों के यहां दौड़ लगाती रही। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उच्च अधिकारियों नें उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया। जिस पर थानाध्यक्ष बहरिया महेश मिश्रा ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें