एसडीएम के आश्वासन पर वकीलों का धरना समाप्त
हंडिया में तहसील कर्मचारियों की भ्रष्टाचार नीति के खिलाफ वकीलों ने धरना दिया। एसडीएम दिग्विजय सिंह के आश्वासन पर वकीलों ने एक हफ्ते का समय दिया। वकीलों का आरोप है कि कर्मचारी अवैध वसूली और फाइल गायब...
हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील में तैनात कर्मचारियों की धन कमाओ नीति से आक्रोशित वकील मंगलवार के के दिन भी धरना दिया। एसडीएम के पेशकार तथा स्टोनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इन्हें जल्द हटाने की मांग करते रहे। धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम दिग्विजय सिंह के आश्वासन पर वकील और एक हफ्ते का समय दिया। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि सप्ताहभर के अंदर जो भी मन है उसे पूरी तरह लागू किया जाएगा और सभी अधिकारी कर्मचारी नियमित रूप से तहसील में उपलब्ध होंगे।
परिषद के सदस्य रत्नेश मिश्रा की अगुवाई में जुटे वकीलों का आरोप था दोनों कर्मचारी अवैध वसूली के चक्कर में वादकारियों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। दूसरे पक्ष के वकीलों से मिलकर एक पक्ष के वकीलों के बाद कारियो की फाइल तक गायब कर देते हैं। इतना ही नहीं यहां के अधिकारी खुद ही भ्रष्टाचार में लिप्त है जिसके वजह से कोई शिकायत भी किया जाए कोई सुनने वाला नहीं है। यदि समय रहते अंकुश नहीं लगाया गया तो यह धरना प्रदर्शन उग्र रूप धारण करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।