अधिवक्ताओं ने साथी वकील की मौत पर जताया आक्रोश
Gangapar News - सैदाबाद। हंडिया तहसील में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी हंडिया को ज्ञापन
हंडिया तहसील में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी हंडिया को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री से मृतक अधिवक्ता के परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि देने की मांग के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बीते दिनों शहर में अधिवक्ता अखिलेश कुमार शुक्ल पर हमलावरों द्वारा हुए प्राण घातक हमले में आई गम्भीर चोट के इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई थी। अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष सुभाष तिवारी की अगुवाई में जुटे अधिवक्ताओं कहा कि प्रदेश में अधिवक्ता की प्रथम हत्या की घटना नही है इसके पूर्व में भी कई प्राण घातक हमला व हत्याएं हो चुकी है। विधि व्यवसाय में इस प्रकार की घटनाओं से चिन्ता व्याप्त होना स्वाभाविक है। अधिवक्ताओं ने मांग की कि आरोपियों को अविलंब गिरफ्तारी करने तथा कठोर कार्रवाई की जाय। हत्या में मृतक अधिवक्ता अखिलेश कुमार शुक्ल के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।