बार व बेंच की बैठक में अधिवक्ताओं ने रखी अपनी बात
बार व बेंच की बैठक में अधिवक्ताओं ने रखी अपनी बात मेजा। बार व बेंच में समन्वय स्थापित करने के लिए गुरूवार को दोपहर तहसील के सभागार में बैठक आयोजित की
बार व बेंच में समन्वय स्थापित करने के लिए गुरुवार को दोपहर तहसील के सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित रहे अधिवक्ता आनंद पांडेय ने कहा कि एनटीपीसी में तहसील का परवाना फीड किया जाता है, इसमें भारी लापरवाही की जा रही है। महीनों पूर्व आदेशित परवाने आज तक फीट नहीं हो सके। कार्य में भारी शिथिलता देखी जा रही है, जिससे अधिवक्ता व बादकारियों को दिक्कते हो रही हैं। अधिवक्ता मनोज कुमा शुक्ल, कृष्णाकांत तिवारी, दीपक शुक्ल ने कहा कि लेखपाल अपने कक्ष में बैठकर तहसील का काम निबटाएं, जिससे उनकी खोज न करनी पड़े। अधिवक्ता एसपी मिश्र, अरूण कुमार तिवारी ने कहा कि तहसील में छह शौचालय निर्मित हैं, इनमें एक अधिवक्ताओं के लिए दिया जाना जरूरी है। कहा कि एसडीएम के किसी भी आदेश को पुलिस मानती नहीं है। इस बात पर एसडीएम दशरथ लाल ने एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता से बात कर कहा कि पुलिस उनके किसी आदेश को नहीं मानती, इसका क्या कारण है। एसीपी ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है। आदेश का क्रियान्वयन किया जाएगा। बैठक में तहसीलदार मेजा आकांक्षा मिश्रा, नायब तहसीलदार अनुग्रह सिंह सहित कई उपस्थित रहे। बुधवार को मेजा के अधिवक्ताओं ने तहसीलदार मेजा के न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए कहा था कि जब तक अधिवक्ताओं व एसडीएम, तहसीलदार के बीच समन्वय बैठक नहीं हो जाती। वह न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते रहेंगे। अधिवक्ताओं का गुस्सा देख गुरुवार को एसडीएम ने अधिवक्ताओं की बैठक बुला ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।