भूमि विवाद के निस्तारण में लापरवाही से बढ़ रहीं घटनाएं
कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण कौंधियारा और आसपास के इलाकों में
राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण कौंधियारा और आसपास के इलाकों में भूमि विवाद के मामले दिनबदिन बढ़ते जा रहे हैं। अफसरों के निर्देश के बाद भी कानूनगो और लेखपाल पैमाइश और पत्थर नसब कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसका नतीजा है कि आए दिन जमीन के विवाद में खून बह रहा है। पीड़ितों की मानें तो जमीन के विवाद में राजस्व विभाग के कर्मचारी बगैर सुविधा शुल्क लिए कोई कदम नहीं उठाते हैं। जिसके चलते भूमि विवादों का निपटारा नहीं हो पा रहा है। सोढिया गांव निवासी सतेंद्र तिवारी की मानें तो मनरेगा योजनांतर्गत तीन वर्ष पूर्व सोढिया पटपर कच्चे मार्ग पर ग्राम पंचायत द्वारा चक मार्ग का निर्माण कराया गया। गांव के ही राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय उर्फ कल्लू और उनके बेटों द्वारा इस मार्ग को जोतकर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया गया। राजस्व विभाग के अधिकारी जब शुक्रवार को इस मार्ग पर माप करना शुरू किए तो कल्लू पाण्डेय सहित दर्जनों की संख्या में परिजनों ने राजस्व विभाग की टीम और शिकायतकर्ता के परिजनों पर ही जानलेवा हमला शुरू कर दिया। बीचबचाव में दर्जनों लोग घायल हो गए। हालांकि नापजोख तो नही हो सका, लेकिन मारपीट में दोंनो पक्षों के विरुद्ध मुकदमा जरूर हो गया।
थाना क्षेत्र के ही जारी गांव में जमीन के विवाद को लेकर बीते रविवार को खूनखराबा हो चुका है। जमीन के विवाद को लेकर अनिल केसरवानी व हरिओम साहू पक्ष के लोगों के बीच कई महीनों से मुकदमेबाजी चल रही थी। मृतक अनिल के पक्ष ने पुलिस व राजस्व विभाग से कई बार शिकायत की लेकिन मामले का निस्तारण नहीं हो सका। इसके कारण घटना ने दूसरा रूप ले लिया। अनिल की चार दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। कई अन्य लोग भी घायल हुए थे। समय रहते राजस्व विभाग की टीम और थाना कौंधियारा पुलिस मामले को गंभीरता से लेती तो आज अनिल की जान न जाती। ऐसे ही क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में जमीन को लेकर कई सारे मामले की चिंगारी सुलग रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।