Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारLakhs due to dumper entering house in Raniganj Shankargarh

शंकरगढ़ के रानीगंज मे घर मे डंपर घुसने से लाखों का नुकसान

शंकरगढ़ क्षेत्र के रानीगंज गांव में सड़क किनारे बने दो मंजिला मकान मे डंपर के घुसने से लाखों रुपये का भवन सहित दुकान व गृहस्थी के सामान का नुकसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 6 April 2021 09:20 PM
share Share

शंकरगढ़ क्षेत्र के रानीगंज गांव में सड़क किनारे बने दो मंजिला मकान मे डंपर के घुसने से लाखों रुपये का भवन सहित दुकान व गृहस्थी के सामान का नुकसान हुआ।

रानीगंज गांव निवासी रविशंकर केसरवानी का मकान सड़क के किनारे बना हुआ है। सोमवार रात नारीबारी की ओर से शिवराजपुर की ओर जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसा जिससे मकान में सामने खड़ा ठेला व ईट का चट्ठा और दो तख्ते व दुकान का काउंटर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। दो मंजिला मकान के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घर के लोग मकान में पिछले हिस्से में सो रहे थे जिससे वह बाल-बाल बच गए। घटना के बाद लोगों ने मंगलवार को सुबह ट्रक को रोककर मुआवजे की मांग करने लगे जिस पर उपजिलाधिकारी बारा सुभाष चन्द्र यादव, सीओ बारा अवधेश कुमार शुक्ल व थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी तथा क्षेत्र के कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित पक्ष को समझा बुझाकर डंपर को थाने ले आयी और कार्यवाही का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें