Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsLack of Ghats Causes Inconvenience for Bathers at Yamadwitiya Fair in Bhita

अव्यवस्था के बीच श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Gangapar News - भीटा में यमद्वितीया स्नान के लिए आए लोगों ने कहा कि प्रशासन ने स्नान के लिए कोई घाट नहीं बनाया है। स्नानार्थियों को कीचड़ में 200 मीटर चलकर घाट तक पहुंचना पड़ रहा है। मेले में बांस की सामग्री की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 3 Nov 2024 05:26 PM
share Share
Follow Us on

भीटा में यमुना स्नान करने गए लोगों का कहना है कि स्नान के लिए प्रशासन द्वारा एक भी घाट का निर्माण नहीं कराया गया है। स्नानार्थियों को दो सौ मीटर कीचड़ में घुसकर नहाने के लिए घाट तक जाना पड़ रहा है। हंडिया ब्लाक के बभैला गांव निवासी बुजुर्ग कड़ेदीन मिश्रा ने बताया कि प्रतिवर्ष स्नान करने के लिए यमद्वितीया पर भीटा गांव आते हैं। लेकिन, इस बार की अव्यवस्था है। वहीं, विन्ध्वासिनी धाम से पधारे पंडा राजेश उपाध्याय ने बताया कि हमेशा मेले में घाट पर चन्दन लगाने आता हूं। लेकिन, इस बार घाट पर प्रशासनिक उपेक्षा के कारण स्नानार्थियों को काफी मशक्कत उठानी पड़ रही है। भीटा में लगे ऐतिहासिक यमद्वितीया मेले में बांस से निर्मित डलिया, भौंकी, टोपा आदि की दुकानों पर खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ लगी रही। लोगों ने बताया कि अब इस तरह की सामग्री साल में एक बार ही मेले में देखने को मिलती है। लोगों ने बताया कि बांस से बनाई गई डलिया, भौंकी, तराजू का पलड़ा, टोपा सहित दर्जनों सामाग्री बहुत महंगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें