फिजूल खर्च रोक शिक्षा पर जोर दे कुर्मी समाज
कुर्मी सभा द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियां और अंध विश्वास तथा तेरहवीं भोज जैसे कार्यक्रम को बंद करने का ऐलान किया है। कुर्मी समाज इन सब पर फिजूल खर्ची बंदकर बच्चों के शिक्षा पर जोर देने का आवाहन...
कुर्मी सभा द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियां और अंध विश्वास तथा तेरहवीं भोज जैसे कार्यक्रम को बंद करने का ऐलान किया है। कुर्मी समाज इन सब पर फिजूल खर्ची बंदकर बच्चों के शिक्षा पर जोर देने का आवाहन किया है। बेरूई गांव के प्रधान ओमप्रकाश पटेल की मां मनराजी देवी की मौत पर उनके आवास पर आयोजित शोक सभा में बतौर मुख्य अतिथि कुर्मी महासभा के प्रदेश सचिव डॉ. हरिश्चन्द्र पटेल ने शोक सभा में समाज के लोगों को कुरीतियां और अंध विश्वास से दूर हटकर फिजूल खर्ची को बंदकर बच्चों के शिक्षा पर जोर देने का संकल्प दिलाया।
उन्होंने परिवार के सदस्य के मरने के बाद तेरहवीं भोज को भी बंद करने की प्रथा को समाप्त किये जाने का आवाहन किया। इसी प्रकार कुर्मी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाराम पटेल ने भी कुर्मी समाज को फिजूल खर्ची रोकने पर बल देते हुए बच्चों की पढ़ाई पर वही पैसा खर्च करने की सलाह दी। कार्यक्रम आयोजक ग्राम प्रधान ओमप्रकाश पटेल और उनके भाई अधिवक्ता केशव कुमार पटेल ने आये सभी लोगो का स्वागत सत्कार कर आभार जताया। इस अवसर पर डॉ. विक्रम सिंह, शिवमूरत पटेल, वीरेन्द्र कुमार, अजीत पटेल, राय सिंह ग्राम प्रधान, राजितराम पटेल, डीआर सिंह प्रबंधक, राजकुमार पटेल, राजेन्द्र प्रसाद आदि प्रमुख लोगो ने कुर्मी समाज को अंध विश्वास से जागरूक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।