53 किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर सूरज लगाएंगे संगम में डुबकी
Gangapar News - अनूठी पहल फूलपुर। तीर्थराज प्रयागराज में महाकुम्भ आस्था, धर्म, संस्कृति और सनातन का मेल और
तीर्थराज प्रयागराज में महाकुम्भ आस्था, धर्म, संस्कृति और सनातन का मेल और मेला है। देश विदेश के तीर्थयात्री व दर्शनार्थी अपनी मनोकामना, सिद्धी और संकल्पों को पूर्ण करने के लिए यहां पहुंच रहें है। धर्म और सनातन के प्रति जागरूकता फैलाने का लिए फूलपुर का एक युवक कठिन तपस्या के साथ महाकुम्भ की यात्रा कर रहा है। उसके द्वारा सिर्फ अधोवस्त्र पहन दंडवत यात्रा की जा रही है। उसकी इस परिश्रम पूर्ण यात्रा और संकल्प देख लोगों में उसके प्रति श्रद्धा का भाव बढ़ रहा है। प्रयागराज में 144 वर्षों के बाद लगे महाकुम्भ के प्रति पूरी दुनिया के हिन्दू मतावलंबियों में उत्सव का भाव है। फूलपुर का एक युवक अपनी एक विशेष तरह की महाकुम्भ यात्रा से सबको आकर्षित कर रहा है। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत चकरा अलीपुर गांव निवासी सूरज कुमार सिंह अपने दो भाइयों में बड़ा है। उसके पिताजी कृष्ण कुमार सिंह मुरादाबाद की तहसील में कार्यरत हैं। उसने चार दिन पहले सिर्फ अधोवस्त्र पहन कर दंडवत प्रणाम करते हुए महाकुम्भ की यात्रा शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।