देवी दर्शन को जा रहे कोटेदार की दर्दनाक मौत

डील उसरी गांव के कोटेदार की सोमवार सुबह कोरांव कस्बे में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई। कोटेदार घर से मिर्जापुर के गड़बड़ा धाम दर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 11 Jan 2021 05:52 PM
share Share

डील उसरी गांव के कोटेदार की सोमवार सुबह कोरांव कस्बे में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई। कोटेदार घर से मिर्जापुर के गड़बड़ा धाम दर्शन करने जा रहे थे। घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर को लोगों ने पकड़ लिया और मौके पर ही भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

लालजी सिंह (58) पुत्र राम मनोहर सिंह डील उसरी के कोटेदार थे। उनके परिजनों के अनुसार हर सप्ताह सोमवार के दिन देवी दर्शन करने के लिए गड़बड़ा धाम जाते थे। सोमवार को भी वे दर्शन के लिए जा रहे थे। कोरांव रास्तें में पहुंचे थे कि भीड़ होने के कारण बैंक आफ बड़ौदा तथा कोरांव चौराहे के बीच अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कोटेदार की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है, उसे तीन लड़के हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें