जसरा से अपहृत बच्चा बड़गड़ के जंगल में मिला, परिजनों में खुशी
Gangapar News - शनिवार शाम को घूरपुर थाना के जसरा बाजार से कपड़े के कारोबारी शंभू केसरवानी के नाती को बड़गड़, चित्रकूट के जंगल से बरामद कर लिया गया। बच्चे को चरवाहों ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया। चरवाहों ने...
शनिवार शाम को घूरपुर थाना के जसरा बाजार से कपड़े के कारोबारी शंभू केसरवानी के नाती को बड़गड़, चित्रकूट के जंगल से बरामद कर लिया गया। बच्चे को चरवाहों ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया। चरवाहों ने दो बदमाशों को भी पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। सूचना पर पहुंची बड़गड़ पुलिस बच्चे और बदमाशों को थाने पर ले गई। पुलिस और ग्राम प्रधान ने नैतिक के परिजनों को सूचना दिया। उसके परिजन बच्चे को बड़गड़ से जसरा ले आए।
गुरुवार की रात में जसरा बाजार के मनोज केसरवानी के मिठाई दुकान से दो बदमाश अमित कुशवाहा और अंकित कुशवाहा निवासी गौहनिया थाना घूरपुर ने शंभू केसरवानी के नाती नैतिक को जबरन उठा लिया। उसे कपड़े की रुमाल से बेहोश करके अपने बाइक में बैठाकर शंकरगढ़ थाना के करिया कला गांव अपने रिस्तेदार पुष्पराज कुशवाहा के घर ले गए। राजेश पटेल निवासी बारी बजहिया और मनोज साहू निवासी पंवरी घूरपुर भी इसी गैंग का सदस्य है। यह दोनों भी अपनी बाइक से शंकरगढ़ पहुंचे। वहां से उनके साथ शंकरगढ़ के करिया कला गांव गए। वहां से गैंग के चारों साथी बच्चे को लेकर बड़गड़, चित्रकूट के जंगल में चले गए। वहां से ग्राम पंचायत सेमरा के सिगटी पहाड़ी पर पहुंचे। लेकिन चरवाहों ने शक के आधार पर बच्चे- के साथ-साथ दो अपहर्ताओं को पकड़क पुलिस बुला लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।