चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। विगत दिनों कौंधियारा क्षेत्र के एकौनी तिराहे पर से 28 जुलाई को
विगत दिनों कौंधियारा क्षेत्र के एकौनी तिराहे पर से 28 जुलाई को अज्ञात चोरों द्वारा दुकान से कीपैड और एंड्रॉयड मोबाइल फोन तथा अन्य सामानों को चोरी कर लिया गया था। जिसमें दुकानदार राकेश कुशवाहा पुत्र सुखलाल निवासी एकौनी कौंधियारा द्वारा थाने में शिकायत की थी। कौंधियारा पुलिस जांच में जुटी ही थी कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर कौंधियारा पुलिस जारी बाजार सरकारी बस स्टैंड से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से छह मोबाइल फोन बरामद हुआ तथा पेन ड्राइव व चार्जर आदि भी मिले। गिरफ्तार अभियुक्तों में रितेश कुशवाहा पुत्र इन्द्र भान, भडिलवा घूरपुर थाना, रवि चौधरी पुत्र रघुनाथ आम्बा कौंधियारा थाना, शिवम पुत्र हौसला प्रसाद सुरवल नारीबारी थाना शकरगढ़ को गिरफ्तार करके कौंधियारा थाने लाया गया। पुलिस के पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कि वे चोरी करने की नियत से गए और देखा कि दुकान के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है तो पीछे की खिड़की को तोड़कर अंदर घुसे और बीच के दरवाजे को तोड़कर दुकान में रखे मोबाइल फोन, चार्जर, पेनड्राइव आदि सामान को चोरी कर लिया। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।