बाइक की टक्कर से कल्पवासी घायल
Gangapar News - कल्पवास से लौट रहे एक बुजुर्ग को अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी बाइक दूर गिर गई और बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो...
होलागढ़। हिन्दुस्तान संवाद
कल्पवास से लौट रहे एक बुजुर्ग को अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी बाइक दूर गिर गई और बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें लोगो ने सीएचसी होलागढ़ में इलाज के लिए भेजा लेकिन हालत खराब होने के कारण इलाज के लिए शहर रेफर कर दिया गया।
होलागढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत हसनपुर निवासी राधेश्याम वैश्य माघ मास में पत्नी के साथ कल्पवास के लिए संगम गए थे। उनकी पत्नी समान लेकर चार पहिया वाहन से घर आ गईं और राधेश्याम अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। तभी बारादरी चौराहे से आगे उनकी बाइक में बाइक चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर पर एवं पैर में चोट लग गई। तभी छात्र नेता रोहित पांडेय शहर जा रहे थे। उन्हें गम्भीर घायल देखकर सीएचसी होलागढ़ ले गए। डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद चोट गंभीर देखकर उन्हें बेली हास्पिटल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।