युवा कलाकारों ने कजरी से बांधा समां
जसरा में कजरी महोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से एलेक्स फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित किया गया। 60 से अधिक टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। युवा और वरिष्ठ कलाकारों ने गीतों और...
जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। कजरी महोत्सव का कार्यक्रम मंगलवार को जसरा ब्लॉक में धूमधाम के साथ एलेक्स फाउंडेशन के बैनर तले मनाया गया। लोक कलाकार, कवि, समेत कई जिलों के 60 से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती जी के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
युवा कलाकारों में मोनू मस्ताना, सीमा शर्मा, डॉ. चंद्रभान, अजय यादव, अनुपम पाल ने अपने गीतों से समां बांध दिया। कवियों में सबरेज़ अहमद, लखन प्रतापगढ़ी आदि ने हंसा-हंसा कर लोगों को खूब गुदगुदाया। पूरब के देशवा से उठली बदरिया बरसै लागी न, बाबा साहब आ जा भवनवा मोर तरसे नयनवा हो ना, बा प्रयागराज कितना महान पिया-पावन स्थान पिया न। सड़िया लइदा बलम कलकतिया जो हमे हरी हरी पतियां न, अइबा कब ननदी के भइया न औघइया लगाई न, आई बिटिया दुइनऊ कुल के थाती-कुल के बाती बिटिया जैसे गीतों पर खूब तालियां बजी। वरिष्ठ कलाकारों में रामबाबू यादव, संगम लाल, पंचमलाल, कमलेश यादव, शोभालाल, श्यामलाल बेगाना, मुशर्रफ अली, दुखी लाल, कौशल्या पटेल, रेनू रोशनी ने परिवर्तन गीत, विकास गीत, विरहा आदि गीतों से सबको झुमाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेश शुक्ल आकाशवाणी निदेशक प्रयागराज रहे। बीडीओ अनीश अहमद ने सभी कलाकारों को अंगवस्त्रम व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता श्यामलाल बेगाना व संचालन पावन यादव ने किया। सभी कलाकारों श्रोताओं का आयोजक डा०राजेश कुमार विद्यार्थी ने आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।