Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsJumping in front of train middle-aged man killed two trains

ट्रेन के आगे कूदकर अधेड़ ने दी जान, दो ट्रेन प्रभावित

Gangapar News - कस्बा के पश्चिमी केबिन के आगे एक अधेड़ ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पलिस ने लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। इस बीच कानपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 9 Feb 2020 11:57 PM
share Share
Follow Us on

लालगोपालगंज कस्बा के पश्चिमी केबिन के आगे एक अधेड़ ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पलिस ने लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। इस बीच कानपुर पैसेंजर 40 मिनट और नौचंदी एक्सप्रेस को 20 मिनट लालगोपालगंज स्टेशन पर रोकना पड़ा।

लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास रविवार शाम से ही एक अधेड़ घूम रहा था। वह सफेद पायजामा और आसमानी रंग का कुर्ता और हरे रंग का स्वेटर पहने था। इस बीच प्रयाग से लखनऊ की ओर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन लालगोपालगंज से छूटने के बाद रेलवे क्रॉसिंग को पार किया ही था कि अधेड़ ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दिया। घटना में अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी पर लालगोपालगंज चौकी प्रभारी हमराहियों के साथ पहुंचे और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। स्टेशन अधीक्षक आरएन. यादव ने बताया कि ट्रैक पर लाश होने की वजह से कानपुर पैसेंजर 40 मिनट और नौचंदी एक्सप्रेस को बीस मिनट के लिए रोकना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें