जसरा में रोजगार मेला 18 जनवरी को
Gangapar News - जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज द्वारा 18 जनवरी को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रेरा
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज द्वारा 18 जनवरी को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रेरा रोड, जसरा के परिसर में प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। उक्त मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा लगभग 1500 विभिन्न रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही की जाएगी। रोजगार मेले में हाईस्कूल/इण्टर/स्नातक/आईटीआई/डिप्लोमा /बीटेक उत्तीर्ण, आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीयन करके अपने समस्त अंक-पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं। जानकारी खंड विकास अधिकारी जसरा अनीश अहमद ने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।