40 फीसदी बच्चों ने छोड़ दी परीक्षा
Gangapar News - फूलपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा को चालीस
जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा को चालीस फीसदी बच्चों ने छोड़ दी। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए शनिवार को फूलपुर नगर पंचायत के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व गोमती इंटर कॉलेज में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विकास खंड फूलपुर व गोमती इंटर कॉलेज में बहरिया विकास खंड के छात्र छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कुल पंजीकृत 479 में से 291 व गोमती इंटर कॉलेज में कुल पंजीकृत 260 में से 152 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। दोनों केंद्रों को मिलाकर 296 बच्चे परीक्षा से अनुपस्थित रहे। दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों क्रमशः ज्योति सिंह व जेपी मिश्र ने बताया कि परीक्षा शुचितापूर्ण सकुशल संपन्न हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।