सोरांव में शिविर लगाकर दिव्यांगों की जांच
Gangapar News - सामुदायिक स्वकेन्द्र सोरांव पर गुरुवार को मानसिक प्रमाणीकरण दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे मनोचिकित्सक डॉ. राकेश पासवान ने क्षेत्र के मानसिक दिव्यांग मरीजों की जांच करते हुए इलाज किया।...
सामुदायिक स्वकेन्द्र सोरांव पर गुरुवार को मानसिक प्रमाणीकरण दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे मनोचिकित्सक डॉ. राकेश पासवान ने क्षेत्र के मानसिक दिव्यांग मरीजों की जांच करते हुए इलाज किया। डॉक्टर ने इस दौरान दिव्यांगों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
डॉक्टर राकेश पासवान ने मरीजों को बताया कि यह बीमारी इलाज से ठीक हो सकती है। घबराने की जरूरत नहीं है। नियमित दवा लेने पर आप ठीक हो सकते हैं। कैम्प में दर्जनों मरीजों की जांच करते हुए इलाज के साथ प्रमाण पत्र वितरित किया।
कैम्प में एक 25 साल के युवक ने कहा कि उस पर प्रेत का साया होने के कारण मानसिक रूप से परेशान रहता है। डॉक्टर ने जांच करते हुए बताया कि उसे ट्रांस एंड पोजशन नामक मानसिक परेशानी है। मनोचिकित्सक ने इलाज करते हुए उसे ठीक होने का भरोसा दिया है।
परामर्शदाता ओम सिंह ने कहा कि मानसिक रोग से परेशान होने की बजाय इलाज कराते हुए निजात पा सकते हैं। मरीजों से परिजनों को स्नेहपूर्वक व्यावहार करना होगा। सीएचसी प्रभारी डॉ. विजय पाठक ने आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।