पूर्व की गलतियों के कारण कैलाश मानसरोवर चीन के अधीन
Gangapar News - स्थापना दिवस नवाबगंज। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संवैचारिक संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच की
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संवैचारिक संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच की स्थापना के 26 वर्ष पूरे होने पर मंच के संस्थापक व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन व मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। उसी क्रम में भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रयागराज गंगापार जिला के मुख्य इकाई के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर कौड़िहार में एक वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडेय ने कहा कि पूर्व की सरकारों की गलतियों के कारण हमने अपना कैलाश मानसरोवर और तिब्बत को चीन के अधीन कर दिया।
उन्होंने कहा कि हम अगर एक होकर संकल्प लेंगे और कार्य करेंगे तो एक न एक दिन यह संकल्प अवश्य पूरा होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच के प्रांत अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने कहा कि भारत तिब्बत सहयोग मंच अपनी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से देश में चीन की विस्तारवादी नीति के प्रति जागरुकता लाने का कार्य कर रहा है। तवांग तीर्थ यात्रा के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य करते हुए उन्हें सीमा की सुरक्षा के लिए जागरूक करने का कार्य कर रहा है। मंच के प्रांत महामंत्री हिमांशु दुबे ने सभी को बताया कि संघ के राष्ट्रीय प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार ने पांच मई 1999 को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मंच की स्थापना की। इसके चार प्रमुख उद्देश्यों तिब्बत की आजादी, कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, भारत की सुरक्षा व पर्यावरण की रक्षा को लेकर यह मंच विगत 26 वर्षों से देश के सभी 43 प्रांतों में व वैश्विक पटल पर भी कार्य कर रहा है। अध्यक्षता प्रयागराज गंगापार जिला अध्यक्ष अवध नारायण मिश्र ने किया व सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। महामंत्री शिवमूर्ति ओझा, उपाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्र, कार्यसमिति सदस्य राघवेन्द्र द्विवेदी, शैलेंद्र कुमार शुक्ल कार्य समिति सदस्य जिला गंगापार, महावीर प्रसाद शुक्ल, विजय शंकर पांडेय, शैलेंद्र कुमार शुक्ल दीपक, बृजेश कुमार मिश्र, शिवमूर्ति ओझा, अमित शुक्ल, राघवेन्द्र द्विवेदी, सुनील कुमार मिश्र, जय प्रकाश पांडेय, राम कृष्ण, सुधीर, संजीव कुमार शुक्ल, राधाकांत शुक्ल, सुरेन्द्र कुमार शर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।