Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsIncreased Traffic to Prayagraj Post Magh Mela Causes Accidents on Highways

प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर लगातार गुजरते रहे वाहन

Gangapar News - मांडा। महाकुम्भ के खास प्रचार के चलते माघ बीत जाने के बाद भी अभी तक

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 17 Feb 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर लगातार गुजरते रहे वाहन

महाकुम्भ के खास प्रचार के चलते माघ बीत जाने के बाद भी अभी तक मांडा क्षेत्र के राजमार्गों से प्रयागराज से लौटने वाले वाहनों की अपेक्षा प्रयागराज जाने वाले वाहनों की संख्या अधिक है। सड़कों पर वाहनों के दबाव के चलते प्रायः दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। मांडा क्षेत्र के मिर्जापुर प्रयागराज व बीपी प्रतापपुर दोनों राजमार्गों से प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहनों का तांता सोमवार को भी लगातार लगा रहा। जबकि प्रयागराज से वापस आने वाले वाहनों में थोड़ा बहुत अंतराल रहता है। मिर्जापुर प्रयागराज राजमार्ग पर बसे पाली, हेमपुर, नहवाई, मांडा रोड, टिकरी, धरांवनारा, चिलबिला, दिघिया, आंधी, गरेथा आदि गांवों के सड़क किनारे रह रहे लोगों व दुकानदारों का कहना है कि इसके पहले किसी कुंभ, अर्धकुंभ में माघी पूर्णिमा के बाद सड़क खाली हो जाती थी, लेकिन इस बार इन गांवों के लोगों को अनवरत वाहनों के आवागमन से सड़क पार करने में भी काफी परेशानी हो रही है। यही हाल वीपी प्रतापपुर राजमार्ग का है। लोगों का यह भी कहना है कि राजमार्ग पर चलने वाले अन्य प्रांतों के वाहनों की स्पीड काफी अधिक होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें