बढ़ने लगी ठंड़,अस्पताल में बढ़े सर्दी जुकाम के मरीज
Gangapar News - करछना के अस्पतालों में ठंडक बढ़ने के साथ मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। गुरुवार को सीएचसी करछना में 135 मरीज आए, जिनमें अधिकांश वायरल बुखार, सर्दी, जुखाम और टायफाइड से पीड़ित थे। डॉक्टरों ने...
करछना, हिन्दुस्तान संवाद। धीरे-धीरे ठंडक की दस्तक के साथ अस्पतालों में मरीजों की भी संख्या बढ़ने लगी है। गुरुवार को सीएचसी करछना में तक 135 मरीज इलाज कराने पहुंचे। इस दौरान ज्यादात्तर लोग वायरल बुखार, सर्दी, जुखाम, खांसी, टायफाइड़ से पीड़ित दिखे। कुछ मरीजों की जांच भी कई जिसमें वायरल बुखार के लक्षण मिले। डॉक्टरों ने परीक्षण करते हुए ऐसे मौसम में स्वास्थ्य पर ध्यान देने की बात कही। कई मरीजों ने बताया कि कुछ डॉक्टरों द्वारा बाहर की दवाएं लिखी जा रही है। अधीक्षक डॉ.केबी सिंह ने बताया कि इस समय सर्दी जुखाम और वायरल बुखार के मरीज आ रहे हैं। उन्होने ठंड की शुरूआत में लोगों से बचाव करने पर जोर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।