Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsImproving Examination Results in UP Board Schools A Collaborative Effort

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ परिणाम को बेहतर बनाना उद्देश्य

Gangapar News - कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। यूपी बोर्ड स्कूलों में पढ़ने वाले हर विद्यार्थी का परीक्षा परिणाम बेहतर

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 9 May 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ परिणाम को बेहतर बनाना उद्देश्य

यूपी बोर्ड स्कूलों में पढ़ने वाले हर विद्यार्थी का परीक्षा परिणाम बेहतर हो। इस पर छात्रों व शिक्षकों को मिलकर काम करना है। विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने के साथ परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाना ही हमारा उद्देश्य है। यह बातें जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पीएन सिंह ने श्रृंगी ऋषि इण्टर कॉलेज घटवा में आयोजित छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान कही। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल सभागार का लोकार्पण भी किया। शुक्रवार को स्कूलों के 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा परिणाम व विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर चर्चा की।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद सह जिला विद्यालय निरीक्षक एलबी मौर्य ने कहा कि प्रतिभाएं कहीं बाहर से नहीं आती है। अतिथियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संतोष सिंह ने स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। इसके बाद बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड व मेडल देकर पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या उपासना वर्मा, कुलभास्कर आश्रम इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य पीपी सिंह, परमेश्वर दीन इण्टर कॉलेज पीड़ी प्रधानाचार्य महेन्द्र तिवारी, पीटीए अध्यक्ष अफजल सिद्दीकी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें