Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारIllegal Sand Mining Investigation in Majhiyari Tarhar Village

अवैध खनन की शिकायत पर पहुंची टीम हड़कंप

मझियारी तरहार गांव में अवैध खनन की शिकायत पर सोमवार को जांच टीम ने यमुना घाट पर कार्रवाई की। जांच में 50 से 60 टन अवैध बालू पाया गया। खनन निरीक्षक ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पत्र दिया है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 11 Nov 2024 07:20 PM
share Share

घूरपुर/बसहरा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मझियारी तरहार गांव में अवैध खनन की शिकायत एक ग्रामीण द्वारा जिलाधिकारी व विभागीय अधिकारियों से की गई थी। शिकायत पर सोमवार को खनन निरीक्षक वैभव सोनी नायब तहसीलदार विजय कुमार व एसीपी बारा, लालापुर थाना की टीम गांव के साथ मझियारी तरहार यमुना घाट पर अवैध खनन की जांच करने पहुंच गए। नायब तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक व हलका लेखपाल को मौके पर बुलाया। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में यमुना नदी से नाव व बोट से निकाली गई। बालू 50 से 60 टन अवैध बालू यमुना घाट पर पाया। खनन निरीक्षक ने लालापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पत्र दिया है। थानाध्यक्ष लालापुर अजय कुमार मिश्र ने बताया की ने खनन विभाग के अधिकारी द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें