Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsIllegal Construction on Government Land Case Filed Against Ram Milan in Mauaima
अवैध निर्माण करने पर लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा
Gangapar News - मऊआइमा के नवाबपुर में राममिलन सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर रहा था। लेखपाल ने बार-बार रोकने के बावजूद निर्माण जारी रहने की शिकायत की। अंततः लेखपाल ने राम मिलन के खिलाफ लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के...
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 9 April 2025 12:22 AM
मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम नवाबपुर उर्फ खानपुर में सरकारी जमीन पर गांव का राममिलन तमाम रोक के बावजूद जबरन मकान निर्माण कर रहा था। लेखपाल अखिलेश यादव का आरोप है कि जब मना किया जाता तो निर्माण कार्य रोक दिया जाता है। वहां से जाने के बाद फिर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाता। आखिरकार लेखापाल ने मऊआइमा थाने में नवाबपुर उर्फ खानपुर निवासी राम मिलन पुत्र राम लाल के खिलाफ लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।