भूसे में लगी आग से सैकड़ों बोझ गेहूं राख
अज्ञात कारणों से भूसे की ढेर में लगी आग हवा के साथ उड़ा जिसकी चपेट में सैकड़ो बोझ गेहूं जलकर राख हो...
अज्ञात कारणों से भूसे की ढेर में लगी आग हवा के साथ उड़ा जिसकी चपेट में सैकड़ो बोझ गेहूं जलकर राख हो गया।
त्रिस्तरीय चुनाव में व्यस्त ग्रामीणों को संसाधन व मजदूर न मिलने से मड़ाई के लिए रखे बोझ और भूसा खेतो में पड़े है। शानिवर दोपहर मैलहन के आजाद नगर से लगे ताल में सैकड़ों बोझ का भूसा धू धूकर जलने लगा। जब तक ग्रामीण पहुंचते और आग पर काबू पाते भूसे की चिंगारी पास में मड़ाई के लिए रखे सैकड़ो बोझ गेंहू पर गिरने लगा। जिसकी चपेट में आने से नंदलाल यादव व जीत लाल चौहान का मड़ाई के लिए रखा गेंहू का बोझ जल गया। ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद दर्जनों किसानों का गेहूं बोझ व भूसा बचा भी लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।