झमाझम बारिश से भीग गया सैकड़ों कुंतल गेहूं
तेज आंधी और बारिश से कोरांव इलाके के कई क्रय केंद्रों पर सैकड़ों कुंतल गेहूं बर्बाद हो गया। गुरुवार सुबह बोरों को ढककर तो कहीं पलटकर सुरक्षित करने...
कोरांव। हिन्दुस्तान संवाद
तेज आंधी और बारिश से कोरांव इलाके के कई क्रय केंद्रों पर सैकड़ों कुंतल गेहूं बर्बाद हो गया। गुरुवार सुबह बोरों को ढककर तो कहीं पलटकर सुरक्षित करने की कोशिश होती रही।
कोरांव हाट शाखा के केंद्र प्रभारी एवं विपणन निरीक्षक आशीषमणि त्रिपाठी ने बताया कि उनके केंद्र पर लगभग तीन हजार कुंतल गेहूं खरीदा गया था, जिसमें अधिकतर गेहूं का उठान हो गया था, लेकिन लगभग साढ़े सात सौ कुंतल गेहूं शेष था, जिसे तिरपाल आदि से ढका तो गया था किन्तु बुधवार रात तेज आंधी और तूफान से उड़ गया, जिसमें लगभग 50 कुंतल गेहूं भीग गया। इसी तरह उपभोक्ता सहकारी संघ साजी के केन्द्र प्रभारी बालेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने 274 किसानों का 1294 कुन्तल गेहूं खरीदा था, जिसमें लगभग ढाई सौ कुन्तल गेहूं गोदाम और कुछ दरवाजे पर पड़ा हुआ था, उसमें से लगभग 40 कुन्तल गेहूं भीग गया, फिर भी उसे दूसरे बोरो में पलट कर सुखाने की कवायद की जा रही है। इसी तरह पीसीएफ बड़ोखर के केन्द्र प्रभारी कृष्णा कान्त शुक्ल ने बताया कि उन्होंने लगभग 650 कुन्तल गेहूं खरीदा था। मंगलवार को जिले में बैठक होने के कारण शाम को हुई झमाझम बारिश से खुले आसमान में रखा रह गया 150 कुन्तल गेहूं के बोरों में पानी भर गया। दूसरे दिन बुधवार से उसे सुखाने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।