Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारHundreds of people arrived from Corona fearlessly to visit the Nimhra temple the police were called

कोरोना से बेखौफ सैकड़ों दर्शन करने पहुंचे निमहरा मंदिर, बुलानी पड़ी पुलिस

सैदाबाद स्थित प्रसिद्ध निमहरा मंदिर में देवी मां के दर्शन के लिए सोमवार सुबह सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गई। सभी कोरोना से बिल्कुल बेखौफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 17 May 2021 11:43 PM
share Share

सैदाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

सैदाबाद स्थित प्रसिद्ध निमहरा मंदिर में देवी मां के दर्शन के लिए सोमवार सुबह सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गई। सभी कोरोना से बिल्कुल बेखौफ रहे।

निमहरा मंदिर में प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक मेला लगता है। कोरोनकाल में सरकार की ओर से मंदिर को बंद कर दिया गया है। निमहरा मंदिर में पहुंची भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौत पर आस्था भारी है। मंदिर के कपाट बंद होने के कारण स्थानीय दर्शनार्थियों ने पुजारी को अपशब्द कहे। लड़ाई पर उतारू भीड़ के सामने मंदिर प्रशासन बेबस रहा। मेला प्रबंधक सीमा सिंह की ओर से मामले की जानकारी हंडिया पुलिस को दी लेकिन पुलिस भी मंदिर परिसर को खाली नहीं करा सकी। बिना मास्क लगाये भारी संख्या में पहुंची भीड़ ने निमहरा मंदिर में रोट व निशान चढ़ाए। पंडा पवन ने बताया कि मंदिर का कपाट बंद था। भारी संख्या में लोग आकर मंदिर की सीढ़ियों पर ही पूजा करने लगे। कोरोना का हवाला देकर उन्हें रोकने की कोशिश की गई लेकिन भीड़ मनाने के बजाय गाली गलौच व मारपीट पर उतर आई। मंदिर के अहाते में ताला लगाया गया लेकिन यह इंतजाम नाकाफी रहा। लोगों की भीड़ अहाते को लांघकर आती रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें