Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsHuge Crowd Celebrates Dussehra Mela with Ram-Bharat Reunion in Kakram Village

एक दूसरे से गले मिल विह्वल हुए राम-भरत

Gangapar News - ककरम गांव में आयोजित दशहरा मेले में भारी भीड़ जुटी। राम और भरत के मिलाप का दृश्य भावुक था। मेले में गुड़ जलेबी, दमआलू और मिठाइयों की दुकानें सजी थीं। रामलीला समिति द्वारा सभी पात्रों का सम्मान किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 4 Nov 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on

करछना, हिन्दुस्तान संवाद। ककरम गांव में आदर्श रामलीला मंचन के उपरांत आयोजित दशहरा मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। एक दूसरे को सामने देख राम और भरत भी विह्वल होकर गले मिले। भरत मिलाप का मनोहारी दृश्य देख मेजा में जुटे लोग भी भावुक हो उठे। कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने राम दरबार की आरती करते हुए कहा कि सभी लोगों को भगवान राम के लोक जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस दौरान दशहरा मेले में गुड़ जलेबी, दमआलू, मिठाई, पकवान की दुकानें भी सजाई गई थी। जहां मेले में पहुंचकर महिलाओं बच्चों और लोगों ने दशहरा मेले का लुफ्त उठाते हुए खूब खरीदारी की। इस दौरान मंच पर रामलीला समिति द्वारा सभी पात्रों, सहयोगियों का सम्मान किया गया। दशहरा मेले के संयोजक व व्यवस्थापक संबधित ग्राम प्रधान दीक्षा मिश्रा व अमित मिश्र दशहरा मेले के समापन पर सभी के प्रति स्वागत आभार प्रकट किया। उधर मेले शांति व्यवस्था हेतु पुलिस भी मुस्तैद रही। इस मौके पर अरविंद कुमार शुक्ल, अंकित मिश्र, आशीष पांडेय, अमित कुमार मिश्र, आलोक शुक्ल, धीरज मिश्र, आशुतोष मिश्र ,योगेश, धीरज, प्रभात कुमार पांडेय, शिवम पांडेय आदि कमेटी के लोग व बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें