कोराना संक्रमित का इलाज करने वाला अस्पताल सील

कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज करना होलागढ़ में नर्सिंग होम संचालक को भारी पड़ गया। एसडीएम सोरांव ने मामले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को अस्पताल सील कर दिया। संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 15 Sep 2020 11:45 PM
share Share

कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज करना होलागढ़ में नर्सिंग होम संचालक को भारी पड़ गया। एसडीएम सोरांव ने मामले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को अस्पताल सील कर दिया। संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में होलागढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया।

बताया जाता है कि सुल्तानपुर जय सिंह निवासी एक व्यक्ति की बिना कोरोना की जांच किए अस्पताल में इलाज शुरू कर दिया गया। इलाज के दौरान मरीज की हालत खराब हो गई तो एसआरएन रेफर कर दिया वहां भर्ती होते ही जांच हुई तो मरीज कोरोना संक्रमित मिला। इलाज के दौरान ही उनकी 12 सितंबर को मौत हो गई। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम सोरांव के नेतृत्व जांच टीम गठित कर दिया। एसडीएम सोरांव, सीएचसी अधीक्षक होलागढ़ डा.ऋतुराज सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को नर्सिंग होम सीज कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान होलागढ़ थाना मौजूद रहे। थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय ने बताया कि पूजा नर्सिंग होम के संचालक जगबहादुर के खिलाफ होलागढ़ थाने में धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें