Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsHonor Ceremony for Successful Students at RN Memorial Public School Gospur

आरएन मेमोरियल स्कूल में मेधावियों का सम्मान

Gangapar News - बरौत। क्षेत्र के आरएन मेमोरियल पब्लिक स्कूल गोसपुर (रामनगर) में प्रबंधक ब्रह्मदेव बिन्द की अध्यक्षता

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 27 April 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
आरएन मेमोरियल स्कूल में मेधावियों का सम्मान

क्षेत्र के आरएन मेमोरियल पब्लिक स्कूल गोसपुर (रामनगर) में प्रबंधक ब्रह्मदेव बिन्द की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सफल छात्रों को विद्यालय में माला पहनाकर मुंह मीठा कराया और सम्मानित कर छात्रों का मनोबल बढ़ाया गया। विद्यालय के प्रबंधक ब्रह्मदेव बिन्द ने बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाओं में स्कूल स्नेहा प्रजापति 91.3 प्रतिशत, अंजलि प्रजापति 90.5 प्रतिशत, काजल बिन्द 90 प्रतिशत, निधि सरोज 85 प्रतिशत, शैलेश कुमार 80 प्रतिशत, गुरु शरण बिन्द 80 प्रतिशत, शिवम पांडेय 80 प्रतिशत, श्याम बाबू बिन्द 78 प्रतिशत, दशरथ गुप्ता 77 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। स्कूल के डायरेक्टर शीतला प्रसाद बिंद ने सभी अव्वल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है। कार्यक्रम में उपप्रधानाध्यापक नंदलाल बिन्द, जगन्नाथ बिंद, रंजीत वर्मा, उमेश मौर्य, रोहित मौर्य, मुकेश कुमार, प्रेम प्रकाश, माया, सरिता, पूजा, शालू, रीया सिंह, जोखन राम शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें