Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsHighmast Light Failure at Manda Khas Intersection Causes Inconvenience for Locals

सांसद कोटे से लगा हाईमास्ट एक साल से खराब

Gangapar News - मांडा। पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह के कोटे से मांडा खास चौराहे पर लगा

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 24 Feb 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
सांसद कोटे से लगा हाईमास्ट एक साल से खराब

पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह के कोटे से मांडा खास चौराहे पर लगा हाईमास्ट एक साल से खराब है, जिससे बाजार के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शिकायतों के बावजूद विभागीय कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। पूर्व राज्यसभा सदस्य रहे कुंवर रेवती रमण सिंह के कोटे से मांडा खास काली माँ चौराहे पर एक बड़ा हाईमास्ट लगवाया गया था। एक साल से मामूली गड़बड़ी के चलते हाईमास्ट खराब चल रहा है। मांडा खास काली माँ चौराहा मांडा क्षेत्र का व्यस्ततम चौराहा है। देर रात तक इस चौराहे पर हनुमना, सीधी, कोरांव, मेजा व प्रयागराज सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाने वाले तमाम राहगीर मौजूद रहते हैं। चौराहे पर अंधकार होने से राहगीरों को तो परेशानी होती ही है, साथ ही चौराहे के आसपास रहने वाले दुकानदारों व आम लोगों में भी अंधेरे के कारण चोरी का भय बना रहता है। तमाम लोगों ने खराब हाईमास्ट ठीक करवाने के लिए क्षेत्रीय सांसद से अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें