Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारHigh-Tension Wires Pose Threat to Schools in Shankargarh and Bara

शिकायत के बावजूद नहीं हटाए गए स्कूलों के ऊपर से हाईटेंशन तार

15 विद्यालय शंकरगढ़ में चिह्नित किए गए हैं जिनके ऊपर से गुजरा है हाईटेंशन तार

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 28 Oct 2024 04:25 PM
share Share

विद्युत उपकेंद्र शंकरगढ़ एवं बारा के दर्जन भर प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के भवनों के ऊपर से हाईटेंशन तार निकल गया हैं। इससे विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के लिए हाईटेंशन तार हमेशा खतरा बना रहता है। इसके लिए विभाग ने भी कई बार अपने विभाग के अधिकारियों से शिकायत की थी परंतु आज तक उन हाईटेंशन तारों को शिफ्ट नहीं किया गया। विकास खंड शंकरगढ़ अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र लालापुर के प्राथमिक विद्यालय सेमरी तरहार,उच्च प्राथमिक विद्यालय नौढिया तरहार, विद्युत उपकेंद्र बारा अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय नीबी,कंपोजिट विद्यालय बवंधर, प्राथमिक विद्यालय धरा,विद्युत उपकेंद्र शंकरगढ़ के प्राथमिक विद्यालय बंधवा,प्राथमिक विद्यालय पूरे बघेल, कंपोजिट विद्यालय छतरगढ़, कंपोजिट विद्यालय लोहरा, कंपोजिट विद्यालय भारत नगर, उच्च प्राथमिक विद्यालय टकटई, प्राथमिक विद्यालय अकौरिया,उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनपुर, प्राथमिक विद्यालय जूही एवं कंपोजिट विद्यालय शंकरगढ़ के बिल्डिंगों के उपर से हाई टेंशन तार निकला है। इसकी सूचना पूर्व में ही स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने खंड विकास कार्यालय में दिया हैं परंतु कोई कार्रवाई न होने से बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। कंपोजिट विद्यालय शंकरगढ़ के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय परिसर के बगल से ही हाई टेंशन तार जा रहा है और बरसात के समय पर बिल्डिंगों में करंट आ जाते हैं। जिससे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसी प्रकार कंपोजिट विद्यालय नीबी के इंचार्ज अशोक कुमार यादव ने बताया कि बिल्डिंग के ऊपर से हाई टेंशन तार जा रहा है। इसको हटाने के लिए कई बार विभाग को पत्राचार किया गया है परंतु नतीजा शून्य रहा। खंड विकास कार्यालय द्वारा बताया गया कि विकासखंड शंकरगढ़ में 15 विद्यालय चिह्नित हैं। इसके लिए विभाग ने कई बार विद्युत विभाग से पत्राचार किया है परंतु कार्रवाई नहीं हो पाती और विभाग हर वर्ष उनकी रिपोर्ट मांगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें