मांडा के दस स्कूलों के ऊपर से गुजरे हैं हाईटेंशन तार
मांडा क्षेत्र के दस परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरे हैं। बीईओ मांडा ने बिजली विभाग के एसडीओ को एक पखवाड़े पहले मांगपत्र सौंपकर इन तारों को हटवाने की अपील की है। यह कदम छात्रहित में...
मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। मांडा क्षेत्र के दस परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरे हैं। जिनको हटाने के लिए एक पखवाड़े पहले बीईओ मांडा ने बिजली विभाग के एसडीओ को मांगपत्र सौंपकर सभी विद्यालयों के ऊपर से तार हटवाने की मांग की है।
मांडा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊंचडीह, उच्च प्राथमिक विद्यालय चिलबिला, उच्च प्राथमिक विद्यालय बसकड़ी, उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊंटी, प्राथमिक विद्यालय जफरा, प्राथमिक विद्यालय भारतगंज प्रथम, प्राथमिक विद्यालय गोरैया कला, प्राथमिक विद्यालय मसौली द्वितीय व प्राथमिक विद्यालय कपूरेपुर तथा मान्यता प्राप्त पंडित दीना नाथ विद्या मंदिर चकडीहा के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार हटवाने के लिए एक पखवाड़े पूर्व बिजली विभाग के एसडीओ को मांगपत्र सौंपकर छात्रहित में सभी विद्यालयों के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार हटवाने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।