Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsHigh School Mathematics Exam Commences in Manda Region Amidst Challenges

माहौल समझने में ही हाईस्कूल गणित की परीक्षा बीती

Gangapar News - मांडा। मांडा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल गणित की परीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 1 March 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
माहौल समझने में ही हाईस्कूल गणित की परीक्षा बीती

मांडा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल गणित की परीक्षा का विधिवत शुभारंभ हुआ। कुछ वित्त विहीन मान्यता वाले केंद्रों पर छात्रों से सुविधा शुल्क भी वसूला गया। ज्यादातर परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक और छात्र पहले दिन माहौल ही समझते रहे। विभिन्न केंद्रों पर तमाम छात्रों ने भयवश परीक्षा ही छोड़ दी। मांडा क्षेत्र के लगभग डेढ़ दर्जन परीक्षा केंद्रों पर छह हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। मांडा क्षेत्र के मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर, वशिष्ठ सेवा संघ इंटर कॉलेज महेवॉ कला, जनता शिक्षा सदन इंटर कॉलेज भारतगंज, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज मांडा खास, जिला पंचायत इंटर कॉलेज दोहथा, जीआईसी बेरी, फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज बोधीपुर हाटा, मालती देवी इंटर कॉलेज राजापुर, महादेवी इंटर कॉलेज बरहा कला, मोहम्मद यासीन इंटर कॉलेज केवलपुर, फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज चिलबिला, अभिराजी विहार इंटर कॉलेज मांडा खास, बुद्धि राम बिंद इंटर कालेज गुड़गवां, गवर्नमेंट हाईस्कूल दिघिया आदि विद्यालयों में शनिवार को बोर्ड परीक्षा संपन्न हुई। इन परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन हाईस्कूल गणित की परीक्षा के दौरान लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज मांडा, अभिराजी विहार इंटर कॉलेज मांडा, मालती देवी इंटर कॉलेज राजापुर, मोहम्मद यासीन इंटर कॉलेज केवलपुर आदि परीक्षा केंद्रों पर लगभग बीस प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। वाह्य व्यवस्था सभी केंद्रों पर बहुत ही शांति पूर्ण रही। कुछ वित्तविहीन मान्यता वाले केंद्रों पर छात्रों से सुविधा शुल्क भी वसूले गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें