Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारHeavy vehicles passing through village roads to save toll tax

टोल टैक्स बचाने के लिए गांव की सड़कों से गुजर रहे भारी वाहन, मार्ग खस्ताहाल

प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग स्थित अंधियारी टोल प्लाजा पर विगत तीन दिन से फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। बिना फास्टैग वाहनों से दुगना टैक्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 18 Feb 2021 02:20 PM
share Share

प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग स्थित अंधियारी टोल प्लाजा पर विगत तीन दिन से फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। बिना फास्टैग वाहनों से दुगना टैक्स वसूला जा रहा है जिसके चलते वाहन चालक टैक्स बचाने के चलते दूसरे सड़कों का उपयोग कर रहे हैं, जिसकी वजह से सड़कों की स्थिति बिगड़ती जा रही है। वही दुर्घटनाओं के भी आसार बढ़ गए हैं।

लालगोपालगंज की तरफ से आते समय टोल प्लाजा के पहले दो सड़क कठुआ पुल से कमालापुर होते हुए नेशनल हाईवे सर्विस रोड को जोड़ता है, वहीं दूसरी सड़क प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग से मटियारा होते हुए शृंग्वेरपुर स्थित सड़क में मिलाता है। प्रयागराज से लखनऊ जाते समय टोल प्लाजा के पहले भगवतीपुर मार्ग से शृंग्वेरपुर होते हुए इन्हीं दोनों मार्गों से वाहनों का आवागमन लगातार जारी है, हालांकि इन मार्गों का जब से टोल बूथ बना है तब से वाहन चालक इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इस बीच जब से बिना फास्टैग वाहनों से डबल टैक्स लिया जा रहा है, तब से इन रास्तों से भारी संख्या में वाहनों का आना जाना हो गया है। भारी वाहनों से सड़के गड्ढों में तब्दील हो गई है , साथ ही धूल धक्कड़ से लोगों के लिए समस्या भी उत्पन्न हो रही है और दुर्घटनाओं में भी इजाफा हुआ है।

इसी रास्ते के मटियारा गांव स्थित नहर पर एक पुलिया बनी है जो क्षतिग्रस्त हो गई है। गत कुछ दिनों पहले एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नहर में गिर गई थी। कार में सवार लोग घायल हो गए थे

इस संबंध में जब टोल मैनेजर असद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अपने स्तर से मैं लिखा पढ़ी कर दिया हूं जिस ग्राम सभा से यह वाहन गुजर रहे हैं उस ग्राम सभा के प्रधान इसकी शिकायत करेंगे तो प्रभावी कार्यवाही होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें