कौंधियारा में झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले
कौंधियारा में मंगलवार को तेज बारिश हुई जिससे धान की फसलों को फायदा हुआ। तीन घंटे की बारिश से गांव की गलियां जलमग्न हो गईं और दुकानों में पानी घुस गया। किसानों के चेहरे खिल उठे।
कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। इन दिनों खेतों में लगी धान की फसलों को पानी की जरूरत है। कई दिन से किसान अच्छी बारिश की उम्मीद लगाए थे। इसी बीच मंगलवार की दोपहर में कौंधियारा और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हुई।
मंगलवार को लगभग तीन घंटे तक जमकर हुई बारिश से गांव की कई गलियां जलमग्न हो गईं। दुकानों में पानी घुस गया। अब तक पहली बार इतनी तेज हुई बारिश से धान की फसलों को काफी फायदा पहुंचा। किसानों के मुरझाए चेहरे खिल उठे। दिनभर गर्मी उमस के बीच दोपहर लगभग एक बजे अचानक मौसम बदल गया। लगभग डेढ़ बजे से झमाझम बारिश होने लगी। इतनी तेज बारिश हुई कि बाजार की नालियां ओवरफ्लो हो गईं। मनोज केसरवानी की दुकान समेत कई दुकानों में पानी भर गया। अकोढ़ा बाजार, सेहरा बाजार, रामकापुरा बाजार में घुटने भर पानी भर गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।