सिकंदरा के युवक की हार्टअटैक से हुई थी मौत
सिकंदरा में 40 वर्षीय अमर सिंह की मौत हार्ट अटैक से हुई। वह करीब 10 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था, लेकिन कोर्ट मार्शल के बाद गांव में रहने लगा। बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हुई, जिसके...
सिकंदरा, हिन्दुस्तान संवाद। बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा चौकी अंतर्गत सिलोखरा चौराहे के पास टीन शेड में गुरुवार को मृत मिले युवक की मौत हार्टअटैक से हुई थी। एसओ बहरिया महेश मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है।
तुलापुर गांव निवासी 40 वर्षीय अमर सिंह उर्फ बंटू यादव करीब दस वर्ष पूर्व सेना में भर्ती हुआ था। दो वर्ष नौकरी के बाद सीनियर ऑफिसर से अभद्रता करनें के बाद कोर्ट मार्शल हो गया था। तब से ही अमर सिंह गांव में ही रहता था। सिलोखरा चौराहे से थोड़ी दूर पहले ही सिकंदरा फूलपुर रोड पर टीन शेड से बनें छप्पर में चारपाई पर सोया था। बुधवार देर रात अचानक अमर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए आये तो देखा कि टीन शेड में अमर सिंह मृत पड़ा है। अमर सिंह की हत्या होने की अफवाह क्षेत्र में आग की तरीका फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी लेकिन कोई तहरीर नहीं दी थी। पुलिस नें शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।