Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारHealth Workers Raise Tobacco Awareness in Schools Through Poster Competition

पोस्टर प्रतियोगिता में आर्यन जायसवाल प्रथम

पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से तंबाकू से नुकसान की दी जानकारी पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से तंबाकू से नुकसान की दी जानकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 14 Oct 2024 05:22 PM
share Share

पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मचारियों ने छात्र, छात्राओं को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया। छात्र, छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। क्षेत्र के दिघिया स्थित जेनिथ चिल्ड्रेन एकेडमी में सोमवार को सीएमओ कार्यालय प्रयागराज से राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की सोशल वर्कर सुमन लता त्रिपाठी द्वारा तम्बाकू से नुकसान विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। स्नेह लता त्रिपाठी ने तंबाकू, गुटका, धूम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे में बच्चों को बताया। यह भी बताया कि हमें तंबाकू, गुटका तथा धूम्रपान जैसी हानिकारक चीजों का अपने जीवन में कभी भी सेवन नहीं करना चाहिए। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्यन जायसवाल, द्वितीय स्थान जय तिवारी, तृतीय स्थान साहिल चौधरी ने हासिल किया। अंशिका मौर्या तथा प्राची पांडेय को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। शामिल बच्चों को सुमन लता त्रिपाठी द्वारा पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान किया गया। प्रबंधक राकेश उपाध्याय ने बताया कि तंबाकू सेवन से मुंह, जीभ, मसूड़े ,पेट ,गला का कैंसर हो सकता है। कार्यक्रम के व्यवस्थापक ऋतुराज सिंह तथा पंकज सिंह रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर प्रवीण उपाध्याय, नीतेश द्विवेदी, डॉली द्विवेदी, प्रीति द्विवेदी, प्रतिमा, वन्दना सिंह, रेनू यादव, सौम्या पाण्डेय, कलश मोदनवाल, पूजा चौधरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें