पुलिस के रवैए से स्वास्थ्यकर्मी आक्रोशित
Gangapar News - सैदाबाद। हंडिया पुलिस के असहयोगात्मक रवैए से स्वास्थ्यकर्मी निराश है। स्वास्थ्यकर्मियो के चेहरे पर डर
हंडिया पुलिस के असहयोगात्मक रवैए से स्वास्थ्यकर्मी निराश है। स्वास्थ्यकर्मियो के चेहरे पर डर साफ तौर पर देखा जा सकता है। रोज रोज की धमकी व पिटाई को लेकर स्वास्थ्यकर्मी भी आरपार की लड़ाई के मूड में है। बीते पंद्रह अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी को आधा दर्जन लोगो ने दो दिन पहले हुए विवाद को लेकर भरे बाजार मे जमकर पीटा जिससे उसको काफी चोटें आई है। विरोध में ओपडी व जरुरी स्वास्थ्य सेवाए बंद रही। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती के कार्रवाई के आश्वाशन के बावजूद स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित प्रेम मौर्या ने बताया कि बीते 13 अगस्त को हुए विवाद में दोनों पक्षों में समझौता किया गया था। पंद्रह अगस्त को हुए विवाद में कोई समझौता नहीं किया गया है बावजूद इसके हंडिया कोतवाल दोनों पक्षों के समझौता करने का दावा कर रहे हैं। स्वाथ्यकर्मियों ने बताया कि स्थानीय लोग सीएचसी में आकर गाली गलौज करते हैं व मारने पीटने की धमकी देते हैं। पुलिस के पास सहायता मांगने पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। दबंगों के दबाव में स्थानीय पुलिस काम कर रहीं है। कहा कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी या अन्यंत्र स्थानांतरण करा लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।