कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल के बच्चों की हुई जांच
कमलानगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। तंबाकू से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी गई और सवाल-जवाब किए गए।...
करनाईपुर। कमलानगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में उपस्थित बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। तंबाकू खाने से होने वाली बीमारियों के विषय में जानकारी एवं रोकथाम के बारे में बालिकाओं को बताया गया और उनके स्वास्थ्य से संबंधित सवाल-जवाब किया। बालिकाओं को पुरस्कार भी दिया गया। पुरस्कृत होने वाली बालिकाओं में विशाखा मौर्या प्रथम स्थान, आंचल सरोज द्वितीय एवं तृतीया पुरस्कार रिया को दिया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभारी बहरिया डॉ. एसके. सिंह एवं कस्तूरबा विद्यालय वार्डन प्रतिमा शुक्ला एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।